अमेरिका-नॉर्थ कोरिया में कभी भी हो सकता है परमाणु युद्ध

loading...
नई दिल्ली (10 अगस्त): दुनियाभर में तीसरे विश्व युद्ध के हालात बनते जा रहे हैं। इस समय अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच काफी तनाव हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों देश अगर इसी तरह से बर्ताव करते रहे तो इनके बीच परमाणु युद्ध कभी भी हो इसका है।




जानकार युद्ध की बात अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वह नॉर्थ कोरिया पर इस तरह कार्रवाई करेंगे कि दुनिया ने ऐसा पहले कभी देखा नहीं होगा। उधर नॉर्थ कोरिया ने भी कह दिया है कि अगर अमेरिका उसपर कोई भी हमला करता है, तो वह उससे हजार गुना ज्यादा बदला लेगा।


इतना ही नहीं, नॉर्थ कोरिया ने तो गुआम पर हमला करने की भी धमकी दे दी। जापान ने तो उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए अपने यहां लोगों को ऐसी स्थिति के मद्देनजर खास प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है। खबर यह भी है कि नॉर्थ कोरिया ने इतने छोटे आकार के परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं, जिन्हें मिसाइल की मदद अमेरिकी मुख्यभूमि तक भेजकर न्यूक्लियर हमला किया जा सकता है, स्थितियां और ज्यादा बिगड़ गई हैं। 
loading...

No comments

Powered by Blogger.