आखिर क्यों काजोल को गले लगाकर रो पड़े करण जौहर ?
loading...
मुंबई (10
जुलाई): करण जौहर और काजोल ने पुराने गिले
शिकवे भुला दिए हैं। काजोल ने सोशल साइट पर करण जौहर के किड्स यश और रूही की
पिक्चर को लाइक किया तो करण जौहर ने भी काजोल को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर
दिया और अब ताजा खबर ये है कि हाल ही में करण जौहर ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्त काजोल की बर्थडे पार्टी को भी अटेन्ड
किया था। पता चला है कि करण जौहर ने काजोल के बर्थ-डे पर उनके साथ ना सिर्फ लंच
किया था बल्कि दोनों दोस्तों ने सबकुछ भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया था काजोल
को गले लगाते हुए करन जौहर की आंखों में आंसू भर आया था।
आपको बता दें कि करण और काजोल के बीच अजय देवगन की वजह से टेंशन हुई थी। पिछले
साल अजय की फिल्म 'शिवाय' और करण की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल सिल्वर स्क्रीन पर टकरा
गई थी। इसके बाद काजोल और अजय देवगन के साथ करन जौहर की कोल्ड वॉर शुरू हो गई थी
लेकिन अब लगता है कि करण जौहर और काजोल की 25 साल पुरानी दोस्ती साल भर के गिले शिकवे पर भारी पड़ी । दोनों
में एक बार फिर दोस्ती हो गई है।
loading...
Post a Comment