BREAKING:पाक की आई शामत, अभी-अभी ट्रंप ने भेजे 190 स्पेशल कमाण्डो औऱ 20 अपाचे हेलीकॉप्टर..देखे

loading...

नई दिल्ली (29 अगस्त): अमेरिकी  प्रशासन ने अफगानिस्तान बॉर्डर से  पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। इसी अभियान के तहत वाशिंगटन 190 स्पेशल कमांडोज सहित  20 आपाचे हैलिकाप्टर अफ़ग़ानिस्तान भेज दिये हैं। इन सैनिकों और हेलिकॉप्टर्स को पाकिस्तान बॉर्डर से पास तैनात किया जा रहा है। जहां से आतंकवादी अफगानिस्तान में वारदात करके वापस पाकिस्तान भाग जाते हैं।




अमरीकी सेनेट में सशस्त्र सेना की समिति की एक सदस्य जो-विल्सन ने बताया है कि वाशिग्टन इस बात के लिए बाध्य नहीं है कि अपने सैनिकों को भेजने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की सेना से अनुमति प्राप्त करे।  उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने सेना को जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार जहां अफ़ग़ानिस्तान में अधिक अमरीकी सैनिक भेजे जाएंगे वहीं पर अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों के अधिकारों में वृद्धि की गई है।
loading...

No comments

Powered by Blogger.