गर्ल्स होस्टल की लडकियों ने दी बड़ी धमकी,अगर अब बाबा के खिलाफ एक भी आवाज आई तो अच्छा नहीं होगा..देखे
loading...
बाबा की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर
साफ पता चल रहा है कि हमारा समाज लगातार गर्त के अंधेरों में डूब रहा है और हम
आंखें मूंदें उसे देख रहे हैं.
यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए जाने और गिरफ्तार किये जाने के बाद एक
वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ स्कूली लड़कियां बाबा के
समर्थन में आई हैं और कह रही है कि बाबा उनके पिता तुल्य हैं और यदि उनको कुछ हुआ
तो अच्छा नहीं होगा.
वीडियो में लड़कियों के हाव भाव देखकर साफ पता चल रहा है कि ये एक स्क्रिप्टेड
वीडियो है. जिसे कुछ लोगों ने सोच समझकर बनाया है और आम लोगों के बीच बाबा की एक
अच्छी छवि बनाने और दिखाने का प्रयास किया है.
यदि ये एक स्क्रिप्टेड विडियो है तो निश्चित तौर पर ये बेहद खतरनाक है. यदि
इसे बिना किसी प्लानिंग के बनाया गया है तो कहा यही जा सकता है कि सभ्य समाज के
लिए इस तरह वीडियो बनाकर बाबा का समर्थन कई मायनों में समाज के लिए घातक है और
भविष्य के बड़े खतरों की तरफ इशारा कर रहा है. बहरहाल आप खुद इस वीडियो को देखिये
और इस बात का फैसला कीजिए कि आखिर हम और हमारा देश किस दिशा में जा रहे हैं.
देखे विडियो :
source by:http://www.ichowk.in
loading...
Post a Comment