अभी-अभी उरी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, ईनामी आतंकी हिजबुल को मार गिराया....जय हिन्द

loading...
श्रीनगर (26 सितंबर): जम्मू कश्मीर के उरी के जोरावर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। बताया कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों की उनपर नजर पड़ गई। सुरक्षा बलों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।




मारे गए आतंकी की पहचान कयूम नजर उर्फ इशफाक के रुप में हुई है। इशफाक 1999 से घाटी में सक्रिय था और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम कर रहा था। इशफाक 2015 से पाकिस्तान में था और हुजबुल का कमांड संभालने के लिए भारत में घुसपैठ कर रहा था।
loading...

No comments

Powered by Blogger.