अभी-अभी PM मोदी ने सेना को दी खुली छुट,कहा अगर अब भारत की तरफ आँख उठाकर देखे तो चीन का नामोनिशान मिटा दो....

loading...
नई दिल्ली: 1962 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू मान रहे थे कि चीन हमला करने का जोखिम नहीं उठाएगा, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि हमने भारत को किस तरह का सबक सिखाया था। चीन के सरकारी अखबार ने यह टिप्पणी डोकलाम विवाद पर की है।



चीन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत है कि वह नेहरू की गलती को न दोहराए, अन्यथा हालात फिर से 1962 की तरह से हो सकते हैं। संपादकीय में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का यही रुख रहा तो स्थिति का विस्फोटक होना तय है। ऐसी स्थिति में भारत को नुकसान उठाना पड़ेगा।

अखबार में यह दावा भारतीय अधिकारी की उस टिप्पणी के बाद किया गया है जिसमें कहा गया था कि चीन युद्ध का जोखिम नहीं उठाएगा। चीन का कहना है कि युद्ध के 55 साल बीतने के बाद आज भी भारत सरकार नेहरू सरीखे घिसे पिटे व अनुभवहीन ढर्रे पर काम कर रही है। अखबार में लिखा गया है कि अगर मोदी सरकार चीन की चेतावनी को अनसुना करती रही तो उसे फिर से 1962 जैसे हश्र का सामना करना पड़ेगा। भारत यह न समझे कि चीन की सरकार व सेना देश की संप्रभुता की रक्षा करने में पीछे हट जाएगी।




मोदी सरकार ने भी चीन को चेताया है कि सबको नेहरू ही समझ रखा क्या, आगे चीन को चेताते हुए एक अखबार ने लिखा है कि भैया ये मोदी है, कुछ भी कर सकता है, अमेरिका जैसे देश मोदी के चरणों में पड़े है तो चीन क्या चीज है.
loading...

No comments

Powered by Blogger.