राजस्थान: गांधी जयंती पर स्कूलों और विश्वविधालयों में नहीं मिलेगी छुट्टी

loading...
नई दिल्ली (11 अगस्त): राजस्थान में इस वर्ष स्कूलों और विश्वविधालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अवकाश नहीं रहेगा। इस साल राजस्थान सरकार ने नया हॉली-डे कलेंडर जारी किया है जिसे दो महीने पहले राजस्थान के सभी विश्वविधालयों में पहुंचा दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इसे राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और 12 विश्वविधालयों के चांसलरों की सहमति से तैयार किया है, इसमें पिछले साल के मुकाबले 24 छुटि्टयां कम हैं। इस बार सरकारी स्कूलों में दिवाली पर सिर्फ 9 दिन (13-21) का ही अवकाश रहेगा।





इसके अलाव शिक्षा विभाग ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्‌टी रद्द करके 1 अक्टूबर मोहर्रम की छुट्‌टी तय की है। इस कलेंडर को राजस्थान सरकार से स्वीकृति मिल गई है। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का कहना है कि गांधी जयंती पर छुट्‌टी स्वीकृत नहीं की जा सकती, क्योंकि इस दिन को स्कूलों और कॉलेजों में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इंडियन काउंसिल फॉर गांधीयन स्ट्डीज़ के चेयरमैन एन.राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी के बर्थ और डैथ एनीवर्सरी को वर्किंग डे के रूप में लागू किया है।
loading...

No comments

Powered by Blogger.