रिलायंस जिओ ने किया एक और बड़ा कारनामा...

loading...

नई दिल्ली (11 अगस्त): मोबाइल सर्विस के क्षेत्र में तरक्की के नित नए आयाम गढ़ रहे रिलांयस जिओ के नाम एक और उपलब्धी जुड़ गई है। जिओ के एंड्रायड ऐप मायजिओ को 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। किसी भी भारतीय दूरसंचार कंपनी के नाम यह पहला रिकॉर्ड है।
रिलायंस जिओ की मोबाइल एप्लीकेशन सुइट मायजिओएंड्रायड प्लेटफार्म से दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाला ऐप हो गया है। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि मायजिओ ऐप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही मायजिओ एक साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला भारतीय ऐप बन गया है।


loading...

No comments

Powered by Blogger.