NEWS24 Exclusive: मिल गई हनीप्रीत! देखे विडियो
loading...
प्रशांत देव, सिरसा (23
सितंबर): अब तक हनीप्रीत को नेपाल में ढूंढा जा रहा था। हनीप्रीत के लिए नेपाल में
जगह-जगह छापेमारी हो रही थी, लेकिन न्यूज़ 24 को जो खबर मिली है वो काफी चौंकाने वाली है।
न्यूज़ 24 के
पास पक्की जानकारी है कि हनीप्रीत हिंदुस्तान से कहीं भागी नहीं बल्कि सिरसा से
कुछ घंटों की दूरी पर छिपी हुई है। राजस्थान हरियाणा के आस पास अनीप्रीत छिपी हो
सकती है। खबर ये भी है कि वो पंजाब के भटिंडा में भी पुलिस के डर से अपने समर्थकों
के पास पनाह ले सकती है।
राजस्थान के गुरुसर मोडिया, हनुमानगढ़ और सिरसा के अलावा एक जगह और हनीप्रीत छिपी हो
सकती है और वो जगह है सिरसा से करीब 100 किलोमीटर दूर पंजाब का भटिंडा। बताया जा रहा है कि भटिंडा
में राम रहीम के कई भक्त हैं जो हनीप्रीत को आसरा दे सकते हैं।
loading...
Post a Comment