भारतीय क्रिकेट टीम के इस तेज़ गेंदबाज का मुंबई में हुआ निधन,टूट गयी टीम इंडिया
loading...
भारत हो या विदेश क्रिकेट का हर कोई दीवान है, फिर चाहे छोटा बच्चा हो या एक बुढा आदमी ही क्यों नहीं. हर
कोई डेल स्टेन की तेज रफ्तार की गेंदे और विराट कोहली का क्लासिकल कवर ड्राइव फैन
है। दूसरे खेलों की तरह ही क्रिकेटर भी कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच हो की क्रिकेट में कुछ ऐसा हो सकता है.
लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बेहद दुःख भारी खबर आई जिसे सुनकर पूरी
भारतीय टीम निराश है.मुंबई और कर्नाटक के पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर शरद राव को
दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.राव अपना करियर साल 1980-81 से 1985-86 तक का रहा था. उन्होंने इस दौरान 10 मैच खेले और 16 विकेट झटके जिसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 27 रन देकर चार विकेट चटकाना रहा था.
वह एकनाथ सोलकर की अगुवाई वाली बॉम्बे रणजी टीम का हिस्सा रहे थे जिसने बिशन
सिंह बेदी की दिल्ली की टीम को 1980-81 फाइनल में हराकर ट्राफी जीती थी.
राव राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कर्नाटक के लिये भी खेल चुके हैं और उन्होंने
स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक स्पोर्टिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया
था.
source by:-http://instantfeed.in
loading...
Post a Comment